Tuesday, November 26, 2024

यूपी: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है। सेंट्रल यूपी में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जनपदों में आज भी आंधी, बारिश का आसार है। इस सप्ताह राज्य के लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। हालांकि बारिश की वजह से किसानों के फसल को नुकसान हो रहा है।

इन दिनों बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र कि 27 अप्रैल तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने यूपी में ज़्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। सेंट्रल यूपी में कानपुर, उन्नाव, कन्नौज और फ़तेहपुर जैसे जिलों में तेज़ हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 30 अप्रैल को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 3 मई को भी हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

बता दें कि यूपी में सोमवार को मौसम सुहाना नजर आ रहा है। राज्य के अधिकांश जनपदों में पारे में गिरावट के कारण उमस कम है। आसमान में बादल छाए हुए है, जिस वजह से धूप के तेवर ढीले हैं। बता दें कि कानपुर,बांदा , चित्रकूट, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, अलीगढ़, हाथरस,मथुरा , आगरा,लखनऊ आदि में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Latest news
Related news