लखनऊ: महाकुंभ का माहाआगाज 13 जनवरी से हो चुका है। ऐसे में आज मकर संक्रांति के अवसर पर पहला शाही स्नान है। इस अमृत स्नान में अबतक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई हैं। यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने बताया है कि महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:35 बजे कई अखाड़ों के संतों ने संगम में डुबकी लगाई। निरंजनी अखाड़ा, अटल अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा और आनंद अखाड़े ने पवित्र स्नान किया। सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके थे और ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
व्यवस्थाएं देख दंग रह गए विदेशी मेहमान
बता दें कि रूस की रहने वाली प्रियमदासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं वृंदावन में रहती हूं, लेकिन मैं मूल रूप से रूस से हूं… हम अपने गुरु के मार्गदर्शन में सनातन धर्म का प्रचार करने के उद्देश्य से यहां आए हैं। हम इस ज्ञान को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। हम भगवद गीता लेकर आए हैं। हम लोगों को उनके वास्तविक जीवन और धर्म के बारे में याद दिलाना चाहते हैं और यह भी बताना चाहते हैं कि लोग इस दुनिया में कैसे खुश रह सकते हैं… महाकुंभ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।
15 लाख से अधिक विदेशी मेहमान पहुंचेंगे
आपको बता दें कि 12 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह भव्य मेला 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 15 लाख से ज़्यादा विदेशी श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।