Wednesday, January 22, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों पर अब नहीं चलेगा जोर, परिवहन विभाग ने जारी की किराएं के रेट

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। 13 जनवरी को पहले स्नान के साथ ही महाकुंभ में लोगों के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच महाकुंभ में दूर दराज से आने श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। संभागीय परिवहन विभाग ने उन वाहन चालकों को कड़ा संदेश दिया है। यात्रियों से ज्यादा किराया लेने वालों की खैर नहीं है।

वाहन चालकों के लिए दरे जारी

संभागीय परिवहन विभाग ने वाहन चालों की मनमानी को रोकने के लिए बुकिंग की दरें जारी की है। नई रेट लिस्ट के मुताबिक डीजल टेंपो वाहन 11.59 रुपये प्रति किलोमीटर, पेट्रोल टेंपो 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर और सीएनजी टेंपी 10.58 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया ले सकते हैं। संभागीय परिवहन विभाग के मुताबिक डीजल ऑटो 10.44 रुपये, सीएन जी ऑटो 10.24 रुपये और पेट्रोल ऑटो 9.97 रुपये प्रति किलोमीटर किराया यात्रियों से ले पाएंगे।

ज्यादा किराया लेने वाले वाहन सीज

वहीं सीएनजी 14.67 रुपये, 13.95 रुपये प्रति किलोमीटर और सामान्य टैक्सी में डीजल 15.20 रुपये किराया ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त छह यात्रियों वाली टैक्सी में डीजल 9.26 रुपये, पेट्रोल 18 रुपये प्रति किलोमीटर और सीएनजी 18.70 रुपये ही किराए के तौर पर ले सकते हैं। मैक्सी कैब के लिए सीएनजी 17.30 रुपये, डीजल 18.30 रुपये और पेट्रोल 15.95 रुपये प्रति किलोमीटर किराया लेंगे। वहीं ई रिक्शा के लिए 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर किराया निश्चित किया गया है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि ज्यादा किराया लेने वालों का वाहन सीज किए जाएंगे।

Latest news
Related news