लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में जरूरतमंद लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनता की परेशानियों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से सुनें। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक मदद की जरूरत है तो उनके हॉस्पिटल की इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी कराकर शासन को दिया जाए।
100 से ऊपर जरूरतमंदों से मुलाकात
बता दें कि आज सीएम योगी ने जनता दर्शन में करीब 100 से ऊपर जरूरतमंदों से मुलाकात की. सबके पास जा कर उनकी परेशानियों को सुनीं और जल्द से जल्द निस्तारण के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाय। उन्होंने आगे कहा किसी भी कीमत पर उनकी परेशानियों का समाधान कर उन्हें संतुष्ट किया जाए। इस कार्य में कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
पैसे के कारण नहीं रुकेगा आपका इलाज
हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। योगी ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में पैसे की कमी को बाधा नहीं बनने देगी। विवेकाधीन कोष से मदद दिलाई जाएगी। इस दौरान एक महिला ने पीजीआई लखनऊ में अपने परिजन का इलाज कराने में आर्थिक दिक्कतों का जिक्र किया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद एस्टीमेट बनवा लें। चिंता करने की जरूरत नहीं है, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।