लखनऊ: 13 जनवरी यानी आज से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में महाकुंभ का बहुत महत्व है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में पवित्र स्नान करने से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं। इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
योगी सरकार कर रही ये शुरूआत
महाकुंभ के लिए योगी सरकार लगातार कई व्यवस्था कर रही है। ऐसे में महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर आई है कि यहां उनके आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे. आइए हम आपको बताते हैं. किन श्रद्धालुओं के बनेंगे आयुष्मान कार्ड और क्या होगी इसकी प्रक्रिया?
महाकुंभ में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की है. महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रहेगी। इस बीच महाकुंभ मेले में सरकार की ओर से एक खास पहल शुरू की गई है.
महाकुंभ पहुंचने वालों को लाभ
इसके तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव शुक्रवार को केन्द्रीय चिकित्सालय आये थे। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग से केंद्र खोलने का निर्देश दिया था.
70 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए सुविधा
बता दें कि सभी श्रद्धालुओं को आयुष्मान कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. ये विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कल्पवासियों और संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी किए जाएंगे। ताकि इन बुजुर्ग श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर इलाज कराने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में अलग से काउंटर भी खोला गया है. जहां 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के श्रद्धालु अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।