लखनऊ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। वहीं रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल होने से यह दुर्घटना हुई। हालांकि घटना के तुरंत बाद मौके पर […]
लखनऊ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। वहीं रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल होने से यह दुर्घटना हुई। हालांकि घटना के तुरंत बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिसमें 28 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं अब इस घटना पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दे दिया है.
कानपुर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने जानकारी दी कि 28 मजदूरों में से छह गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं फिलहाल सभी घायल अस्पताल में भर्ती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसकी गहन जांच की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। बता दें सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2,50,000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसका भुगतान रेल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
इस बीच कन्नौज के सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी मजदूरों का उचित इलाज और मदद सुनिश्चित करे।” अखिलेश यादव के इस बयान से निर्माण कार्य में सुरक्षा की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। अब देखना ये होगा इस पर विपक्ष की ओर से क्या जवाब आता है.