Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने शेयर किए कई तस्वीरें, देखें

आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने शेयर किए कई तस्वीरें, देखें

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ है. इस मौके पर रामनगरी में भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंकर श्री रामलला का अभिषेक करेंगे। इस दौरान सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर किया […]

Advertisement
  • January 11, 2025 6:46 am IST, Updated 1 month ago

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ है. इस मौके पर रामनगरी में भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंकर श्री रामलला का अभिषेक करेंगे। इस दौरान सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर किया है, जिसमें वो प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एक फोटो प्राण प्रतिष्ठा सामारोह की भी शामिल है जहां वो पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

एक्स पर शेयर किए तस्वीर

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने देशवासियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई का जिक्र किया और कैप्शन में लिखा- ‘हम चाकर रघुवीर के…जय श्री राम!’ इन पंक्तियों का अर्थ है कि हम सिर्फ भगवान श्रीराम के सेवक हैं.

तीन दिवसीय मेगा कार्यक्रम का आयोजन

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर आज से श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव को हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है। इस अवसर पर आज से राम मंदिर परिसर में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ रामलला का अभिषेक करेंगे, दोपहर 12.20 बजे आरती होगी।

दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे साथ

बता दें कि सीएम योगी आज दोपहर 2 बजे रामजन्मभूमि परिसर के पास स्थित अंगद टीला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सौ फिट लंबा पंडाल बनाया गया है। इस पुरे कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद होंगे।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1877879618364920233

Advertisement