Wednesday, February 5, 2025

यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश को लेकर अलर्ट जारी, सीएम योगी ने दी सलाह

लखनऊ: इन दिनों उत्तर भारत भीषण सर्दी की चपेट में हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के अधिकांश जिलों में अधिक ठंड पड़ रही है। वहीं आज शनिवार को यूपी के 38 जिलों में भीषण सर्दी के बीच बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का मानना है कि बारिश होने के बाद सर्दी अधिक बढ़ेगी। गाजियाबाद, आगरा, नोएडा समेत कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में आगामी दिनों में ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। सोमवार की बात करें तो उस दिन ठंड अधिक होने के आसार हैं।

आज का मौसम

आईएमडी के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, देर रात और सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। 13 जनवरी से एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा। लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में आज भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में आज गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अलीगढ, संभल, मथुरा, बदायूं, कांशीरामनगर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, रायबरेली, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव और फतेहपुर, एटा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, ओरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर में आज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश के आसार हैं।

सीएम योगी ने दी सहाल

बता दें कि कड़ाके की सर्दी के बीच सीएम योगी ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह भी दी है और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में रात न गुजारे और वे रैन बसेरों में रहें।

Latest news
Related news