Thursday, November 21, 2024

यूपी: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के पास चुनाव लड़ाने को प्रत्याशी नहीं

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में दिवालिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाला है, जिसे लेकर पार्टियों के अंदर अंदुरुनी कलह देखने को मिल रही है। इसी वजह से अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है।

अखिलेश ने किया ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी पर बरसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है। इसका मतलब या तो भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर भाजपा में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है। भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है।

जानिए कब है निकाय चुनाव

मालूम हो कि यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।

Latest news
Related news