Friday, January 10, 2025

चंद्रशेखर के महाकुंभ वाले बयान पर दिनेश प्रताप सिंह ने बोला हमला, कौआ से कर दी तुलना, सपा ने भी की निंदा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 शुरू होने में गिनती से दो से तीन दिन शेष हैं। इसपर नेताओं और संतों की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर भी सियासी हलचल तेज है. चंद्रशेखर के बयान पर यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जमकर निशाना साधा है. दिनेश प्रताप सिंह ने चंद्रशेखर आजाद को कौआ बतलाया है.

बयान कौआ जैसा

बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कुंभ पर चन्द्रशेखर आजाद का बयान कौवे जैसा है. जहां कुंभ पर हर तरफ कोयल जैसी सुंदर ध्वनि सुनाई दे रही है. इस बीच कुंभ पर चन्द्रशेखर आज़ाद ऐसे बोल रहे हैं जैसे बगीचे में कौआ बोल रहा हो.

चंद्रशेखर ने क्या कहा था?

बता दें कि नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किया है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किया है, लेकिन कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है? नगीना सांसद के इस बयान को लेकर संतों में भी नाराजगी है.

सपा ने भी बोला हमला

वहीं, इस पर चन्द्रशेखर आजाद के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी का कहना है कि चन्द्रशेखर आज़ाद का मन पापों से भरा हुआ है. चन्द्रशेखर के बयान पर जहां बीजेपी हमलावर है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी उनके बयान की आलोचना की है. सपा के नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि वो चंद्रशेखर के बयान से इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं. कुंभ में भगवान में आस्था रखने वाले लोग पुण्य कमाने पहुंचते हैं.

Latest news
Related news