Friday, January 10, 2025

हिमांगी सखी का बड़ा ऐलान, महाकुंभ में आने वाले फिल्मी सितारों को दी बड़ी चेतावनी

लखनऊ: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने फिल्म स्टार्स को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई सेलिब्रिटी कुंभ के अंदर अपनी फिल्म लॉन्च करेगा तो हम इसका विरोध करेंगे, ये गलत है. फिल्म इंडस्ट्री के ये लोग सनातन को गलत तरीके से दिखाते हैं और इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।’

वैष्णव किन्नर अखाड़ा बनाने की तैयारी

उन्होंने कहा कि हम इस महाकुंभ के अंदर वैष्णव किन्नर अखाड़ा बनाएंगे और इसकी शुरुआत हम प्रयागराज कुंभ के अंदर करेंगे और इसका नाम वैष्णव किन्नर अखाड़ा होगा. सनातन बोर्ड का गठन बहुत जरूरी है ताकि भारत देश को बचाया जा सके, क्योंकि वक्फ बोर्ड दावा कर रहा है कि प्रयागराज में होने वाला कुंभ वक्फ की जमीन पर हो रहा है, ऐसे में कल वह पूरी जमीन पर अपना दावा करेगा यह वक्फ भूमि है। सुविचारित करने के लिए। करने के लिए। ऐसी स्थिति में भारत एक मुस्लिम राष्ट्र बन जायेगा।

प्राणों की देंगे आहुति

महामंडलेश्वर हिमांगी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन कोई और नहीं करेगा तो किन्नर समाज ही करेगा. हम सनातन की रक्षा करने लगेंगे, इसके लिए हम बहुत बड़ी त्रासदी रचेंगे। हम क्षत्रिय हैं. यह अर्धनारीश्वर है. हम तांडवधारी हैं. हम अपनी सनातन विरासत को बचाने के लिए अपने प्राणों की भी आहुति दे देंगे। हमने सनातन धर्म के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है।’  ऐसे मूर्ख और दुष्ट लोगों से बचना चाहिए।

गैर हिन्दू की एंट्री पर लगे रोक

उन्होंने कहा कि कुंभ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए. जब हिंदुओं को किसी गैर हिंदू जगह पर जाने की इजाजत नहीं है तो यहां भी किसी गैर हिंदू को नहीं आना चाहिए. गैर-हिन्दुओं का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए।

Latest news
Related news