Friday, January 10, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, संतों के शिविर में सभी मंत्री खाएंगे भोज

लखनऊ: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार सक्रिय है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि योगी सरकार 20 जनवरी को प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करेगी और उसी दिन मुख्यमंत्री योगी समेत पूरी कैबिनेट संगम में डुबकी लगाएगी।

योगी के मंत्री करेंगे अमृत स्नान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज में यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है. बैठक खत्म होने के बाद उम्मीद है कि उसी दिन मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री संगम में डुबकी भी लगाएंगे. इसके साथ-साथ पूरे कैबिनेट के खाने की व्यवस्था भी नाथ संप्रदाय के शिविर में होगी। फिलहाल, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

इससे पहले भी लगा चुके हैं डुबकी

हालांकि, ऐसा पहली बार यह नहीं होगा जब सीएम योगी गंगा में डुबकी लगाएंगे. कुंभ मेले 2019 के दौरान उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई थी. उस समय यूपी के सीएम योगी के अलावा कई मंत्रियों ने गंगा में डुबकी लगाई थी. जिसकी तस्वीरें खूब चर्चा में रही थीं. उस समय प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई थी.

13 जनवरी से शुरू

बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा जो 26 फ़रवरी को समाप्त होगा। ऐसे में इस बार के मेले में करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस भव्य आयोजन के लिए योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जगह-जगह पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है.

Latest news
Related news