Friday, January 10, 2025

‘पाप करने वाले लोग ही महाकुंभ जाएंगे…’, चंद्रशेखर आजाद के बयान से सियासी हलचल तेज

लखनऊ: महज दो दिनों के बाद यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है। इस कुंभ मेले में करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं, जिसके लिए योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। इस बीच आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विवादित टिपण्णी की है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं।

महाकुंभ में पापी जाएंगे

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को अपने ऊपर हमले के मामले में सहारनपुर की एक कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी उन गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रही है जिन्हें हजारों वर्षों से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमान सहना पड़ रहा है। इस दौरान आजाद ने कहा, “कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए। लेकिन क्या कोई बताता है कि कोई कब पाप करता है?”

यूपी में जंगलराज

उन्होंने कहा कि आज भी मीडिया, पुलिस प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर तबकों के खिलाफ खड़ी नजर आती है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए आजाद ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में हालात बहुत खराब हैं। यहां जंगलराज है। मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। जो चाहते हैं, करते हैं। यहां कब कौन मर जाए, कोई नहीं जानता। मुझे भी मारने की कोशिश की गई।”

सीएम योगी बोले यूपी की ब्रांडिंग का सही समय

प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को संपन्न होगा। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ का यह अवसर यूपी की क्षमता को प्रदर्शित करने और ‘ब्रांड’ करने का सबसे अच्छा समय है। सीएम योगी ने आगे कहा कि 13 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी में पवित्र स्नान का लाभ लेने के लिए पूरे विश्व में अभूतपूर्व उत्साह है तथा देश के अन्दर भी उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्यों का पूरा मंत्रिमंडल संगम स्नान की तैयारियों में व्यस्त है।

Latest news
Related news