Thursday, January 9, 2025

पत्नी का मृत्यु प्रमाण बनवाने गए पति को किया मृत घोषित, 2 हजार रुपए की मांगी रिश्वत

लखनऊ। यूपी के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने गए व्यक्ति से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। महिला ग्राम पंचायत सचिव ने डेथ सर्टिफिकेट के लिए पैसों की मांग की। जब व्यक्ति ने रिश्वत देने से मना कर दिया तो ग्राम सचिव ने पत्नी की जगह पति का ही डेथ सर्टिफिकेट बना दिया।

सचिव के खिलाफ एक्शन लिया

इस मामले की शिकायत पति ने डीएम से की। जिसके बाद डीएम ने मामले में कार्रवाई की। डीएम ने आरोपी महिला ग्राम सचिव के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे पद से निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। वहीं, पीड़ित व्यक्ति को उसकी पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट सौंप दिया गया। यह मामला कोथावां विकासखंड के अटवा गांव से सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत सचिव ने रिश्वत ना मिलने पर पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने आए पति को ही मृत साबित कर दिया।

मामले में केस दर्ज

सचिव ने पत्नी के बजाय पति ही डेथ सर्टिफेकट बनाकर उसे सौंप दिया। जब पति ने अपने नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र देखा तो इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम ने इस एक्शन लेने के आदेश दिए, जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने आरोपी ग्राम पंचायत सचिव पर कड़ा एक्शन लिया। पंचायत सचिव को उसके पद से उसे हटा दिया गया। इतना ही नहीं डीएम ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया।

प्रमाण पत्र के लिए काफी दौड़ाया

आपको बता दें कि हरदोई के अटवा गांव के निवासी विश्वनाथ की पत्नी शांति देवी का निधन 19 दिसंबर 2024 को हुआ था। विश्वनाथ के मुताबिक, पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वह ग्राम पंचायत सचिव सरिता देवी के पास गया लेकिन सचिव ने डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए पैसों की मांग की। पैसे ना मिलने पर वह उसे सर्टिफिकेट के लिए दौड़ाती रही। जिसके बाद डीएम से शिकायत करने पर उसने डेथ सर्टिफिकेट जारी किया।

Latest news
Related news