लखनऊ। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी ने एक विदेशी नागरिक के पास मगरमच्छ का कटा सिर देखा। जिससे देखकर वो हैरान रह गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कनाडा के नागरिक के बैग से जानवर का कटा सिर मिला।
व्यक्ति ने मगरमच्छ को नहीं मारा
कनाडा का यह नागरिक प्लेन से उतरा ही था कि अधिकारियों को शक हुआ कि इसके पास कुछ अजीबो-गरीब है। उसे किनारे ले जाकर जांच की गई तो पता चला कि उसके लगेज में एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर है। HT की रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा है और न ही उसका शिकार किया। उसने थाईलैंड से इसे खरीदा था। आपको बता दें कि थाईलैंड ऐसा मुल्क है जहां के लोग मगरमच्छ को बड़े चाव से खाते हैं।
यात्रा करने की परमिशन नहीं ली
वहीं भारत में इस तरह के वन्यजीव उत्पादों को लेकर यात्रा करने के लिए परमिशन लेनी होती है, जिसे वह दिखाने में वह असमर्थ था। उसके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने वन विभाग को अलर्ट किया और मगरमच्छ के सिर की जांच शुरू कर दी। डिप्टी रेंज ऑफिसर (वेस्ट) राजेश टंडन के मार्गदर्शन में वन एवं वन्यजीव विभाग की एक टीम ने मगरमच्छ के सिर की जांच की। जांच में पाया कि यह सिर मगरमच्छ का ही है।
वन्य संरक्षण एक्ट के तहत कार्रवाई
एक वन अधिकारी ने बताया कि कस्टम विभाग से वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। यह कार्रवाई इसलिए होगी क्योंकि मगरमच्छ संरक्षित प्रजातियों में से एक हैं। आगे लैब टेस्ट से पता चलेगा कि यह मगरमच्छ किस प्रजाति का था। फिलहाल वन विभाग के पास मगरमच्छ का कटा हुआ सिर है, जिसकी जांच जारी है। कुछ इसी तरह का मामला पिछले साल भी सामने आया था।
पहले भी आया था ऐसा मामला
जब अगस्त में 32 साल की एक कनाडाई महिला को एक अज्ञात जानवर की सींगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसने दावा किया था कि लद्दाख में ट्रैकिंग के दौरान उसे यह मिला था। जिससे वह घर ले जा रही थी।