लखनऊ। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार की अपनी रणनीति तय कर ली है। सरकार की तरफ़ से सीएम योगी कमान संभालते नजर आएंगे। जबकि संगठन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी संभालेंगे। 24 अप्रैल को सहारनपुर से सीएम योगी चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजियाबाद से प्रचार की शुरुआत करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मेरठ से प्रचार की शुरुआत करेंगे, वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य प्रयागराज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
13 मई को गिनती
मालूम हो कि यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।
बीजेपी ने लहराया था परचम
बता दें कि साल 2017 में हुए नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी। 16 में से 14 नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्ज़ा कर लिया था। इसके अतिरिक्त 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के चुने गए थे। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में नगर निगम की एक भी सीट नहीं आई थी। जबकि बसपा ने नगर निगम की 2 सीटों पर कब्ज़ा किया था।