Wednesday, January 22, 2025

Suspicious: महाकुंभ मेले में मिला संदिग्ध व्यक्ति, एक्सापयर वीजा के साथ पकड़ा गया रूसी नागरिक

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में आतंकी वारदात की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मेला पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं, तलाश अभियान के दौरान एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जिसका वीजा एक्सपायर हो चुका है। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने रूसी नागरिक उसे इमीग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंप दिया है।

विस्फोट में 1 हजार लोगों की मौत

आतंकी हमले की धमकी को लेकर मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाने में एफआईआर प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस के साथ ही साइबर सेल की टीम को जांच में लगाया गया है। पुलिस उसके आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में लगी हुई है। इसमें आईटी एक्ट के साथ ही कई अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं। वहीं आरोपी इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से महाकुंभ को लेकर धमकी देने से संबंधित पोस्ट को हटा दिया है। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा है कि 13 जनवरी को धार्मिक मण्डली के दौरान विस्फोट में कम से कम एक हजार लोग मारे जायेंगे।

वीजा एक्सपायर के बाद भी मेले में रुका

इसकी खबर मिलने के बाद मेले के अंदर तैनात पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पुलिस मेला क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और उनके जरूरी दस्तावेजों को भी देखा जा रहा है। महाकुंभ मेले में एक रूसी युवक अवैध तरीके से रुका हुआ था। पुलिस ने जब अभियान चलाया तो रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार कर लिया। वीजा एक्सपायर होने के बाद भी वह मेले में ठहरा हुआ था।

पूछताछ में हुई घबराहट

वह सेक्टर नंबर-15 स्थित श्रद्धालु कैंप में ठहरा हुआ था। मेला पुलिस ने पूछताछ के बाद अब उसे इमीग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंप दिया गया है। मेला क्षेत्र में संदिग्ध लगने पर जब पुलिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की तो घबराने लगा। वह सही से जवाब नहीं दे पाया।

Latest news
Related news