लखनऊ। ईद के मौके पर शनिवार को लखनऊ ईदगाह में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने जनता को ईद की मुबारकबाद दी। मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में मुस्लिम भाई-बहनों के जीवन स्तर को सुधारने और उसमें बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है।
आमने -सामने हुए दोनों नेता
बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 11 बजे ऐशबाग ईदगाह मैदान पहुंचे। इसके बाद 11:30 के करीब अखिलेश यादव भी वहां पहुंचे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी।
कई अन्य नेता भी मौजूद
इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा की मेयर प्रत्याशी डा. वंदना मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी व अन्य लोग भी मौजूद थे।