लखनऊ: राजनेता अलग-अलग अंदाज में नए साल 2025 की बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलग अंदाज में आमजनता को बधाई दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने बधाई संदेश में अच्छे दिनों का जिक्र किया है. एक प्रेस नोट जारी किया बता दें […]
लखनऊ: राजनेता अलग-अलग अंदाज में नए साल 2025 की बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलग अंदाज में आमजनता को बधाई दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने बधाई संदेश में अच्छे दिनों का जिक्र किया है.
बता दें कि मायावती ने नए साल 2025 के मौके पर एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि देश और दुनिया भर में अपनी लगन और मेहनत से राष्ट्र निर्माण में लगे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
वहीं उन्होंने आगे कहा है कि गरीब, मजदूर और किसान व मेहनत करने वाले लोग संविधान के तहत यह नहीं पूछते कि सरकार ने उनके लिए क्या किया। लेकिन सरकार को अपनी नियत, नीतियों और गतिविधियों से सबके लिए “अच्छे दिन” लाकर यह साबित करना होगा कि वह जनविरोधी नहीं बल्कि जन-हितैषी है, क्योंकि देश जनता से ही बनता है।
मायावती ने आगे लिखा-“सत्ता व विपक्ष दोनों को 24 घंटे स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति को त्यागना जरूरी और खासकर सरकार को आरक्षण सहित हकदारों को उनका वाजिब हक देने में सही नीयत व नीति के साथ अपनी शक्ति व ऊर्जा समर्पित करनी होगी. यही नववर्ष सन 2025 का “सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय” का असली संदेश.