Wednesday, January 22, 2025

Ram Mandir: रामलला में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाठ की तैयारी, फेमस गायक-गायिका होंगे कार्यक्रम में शामिल

लखनऊ। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाठ की तैयारियों को लेकर तीर्थ क्षेत्र के पादधिकारियों व संघ के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर जारी है। वहीं प्रतिष्ठा द्वादशी के 3 दिन उत्सव के अंदर्गत आयोजित रासोत्वसव के लिए प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का नाम तय कर लिया गया है।

नई नियमावली के मुताबिक होगी पूजा

उन्होंने अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने इसकी पुष्टी की है। पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि रामकथा गायन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मशहूर कवि कुमार विश्वास का भी समय लिया है। इस बीच पौष शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार मंगलवार से रामलला की विधि-विधान से पूजा के लिए नई नियमावली के मुताबिक पुजारियों का रोस्टर भी बदल दिया गया है। इस रोस्टर के मुताबिक शाम की पाली में कार्यरत पंडितों की टोली सुबह मंगल आरती से लेकर दोपहर को राजभोग आरती की जिम्मेदारी निर्वहन करने लगी है।

उत्थापन के बाद आरती करेंगे

इसी तरह सुबह में कार्यरत पंडितों की टोली शाम के समय की सारी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी। सुबह निर्धारित रोस्टर के मुताबिक सांय पाली में कार्यरत सीनिय पंडित प्रेमकुमार त्रिपाठी और प्रदीप दास के मार्गदर्शन में नए पंडितों की टोली ने रामलला के उत्थापन के बाद मंगला आरती शुरू की। पुन श्रृंगार आरती और राजभोग आरती भी इसी टोली के पुजारियों ने की है। वहीं शाम की पाली में अपराह्म डेढ़ बजे से सुबह की टोली में कार्यरत सीनियर पंडित संतोष कुमार और अशोक उपाध्याय के मार्गदर्शन में सहयोगी पंडितों ने अपना दायित्व निभाया है।

Latest news
Related news