Saturday, January 4, 2025

संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों को अखिलेश की पार्टी ने दिए लाखों रूपये की चेक

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल संभल गया था, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन पांचों लोगों की मौत पुलिस की गोली से हुई है.

हिंसा के बाद हुई थी घोषणा

इसके अलावा पुलिस ने संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इस संबंध में माता प्रसाद ने कहा कि सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ दर्ज मामले पूरी तरह से गलत हैं. संभल हिंसा में मारे गए लोगों के लिए सपा की तरफ से 5-5 लाख रूपये सहायता राशि के तौर पर देने की घोषणा की गई थी, लेकिन सपा डेलिगेशन को उस दौरान संभल जाने से बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था।

24 नवंबर को संभल में हिंसा

बता दें कि संभल स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए 24 नवंबर को जब सर्वे टीम मस्जिद के अंदर थी तो मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया, फायरिंग की और गाड़ियां भी फूंक दीं. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस से लेकर फायरिंग तक का इस्तेमाल किया. इस हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अब तक करीब 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

Latest news
Related news