Saturday, November 23, 2024

देश भर में ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की धूम, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ।देश भर में आज ईद-उल-फितर के साथ साथ अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती भी मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद की बधाई दी है।

अक्षय तृतीया पर किया ट्वीट

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा–अक्षय तृतीया के पावन पर्व की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जगत प्रतिपालक भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी से प्रार्थना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे।

परशुराम जयंती की बधाई

इसके अलावा सीएम ने परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा भगवान विष्णु के ‘आवेशावतार’, शस्त्र-शास्त्र के ज्ञाता, समता एवं न्याय के प्रतीक, भगवान श्री परशुराम की जयंती पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान परशुराम की कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

ईद का मिला बधाई संदेश

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फित्र की भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। इसके साथ साथ सीएम योगी ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फित्र मनाने की अपील की है।

Latest news
Related news