लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर लगातार राजनीति हो रही है। इसको लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था में बुनियादी बदलाव किए, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन के बाद जिस तरह की राजनीति की जा रही है, वह ऐसे महान व्यक्तित्व के लिए ठीक नहीं है, जिनके योगदान से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर बनी।
मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने बनाया पीएम
अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि, “उनके निधन के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, लेकिन इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया? सपा सांसद ने कहा, ”उनकी मौत के बाद इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है.” यदि देश के सुधार के लिए उनसे प्रेरणा ली गई होती तो यह उस महान व्यक्तित्व का बहुत बड़ा सम्मान होता। आज देश में कई समस्याएं हैं जिन पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।”
26 दिसंबर को पूर्व पीएम की निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। 26 दिसंबर की रात उन्हें दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। पूर्व पीएम के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया था. बता दें कि पूर्व पीएम के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.