Saturday, January 4, 2025

मन की बात में पीएम मोदी ने की महाकुंभ का जिक्र, कहा- विश्व के कोने-कोने में भारतीय संस्कृति की रोशनी

लखनऊ: आज पीएम मोदी की मन की बात का 117वां एपिसोड है. वह सुबह 11 बजे से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने की 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. फिलहाल संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं.

प्रयागराज दौरे का जिक्र

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है, अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था, तो हेलीकॉप्टर से पूरे कुंभ क्षेत्र को देखकर मन आनंद से भर गया था. इतना विशाल! अति खूबसूरत! इतनी भव्यता! महाकुंभ की खासियत सिर्फ इसकी विशालता में नहीं है. कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी निहित है।

विश्व के कोने-कोने में भारतीय संस्कृति की रोशनी

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति की रोशनी आज विश्व के कोने-कोने में किस प्रकार फैल रही है। आज मैं आपको तीन महाद्वीपों के ऐसे प्रयासों के बारे में बताऊंगा, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत के वैश्विक विस्तार के गवाह हैं। ये सभी एक-दूसरे से मीलों दूर हैं, लेकिन भारत को जानने और अपनी संस्कृति से सीखने की चाहत एक ही है।

बस्तर ओलंपिक की तारीफ में बोले

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “बस्तर में एक अनोखा ओलंपिक शुरू हो गया है. पहली दफा बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति का जन्म हो रहा है। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है।आपको यह जानकर भी ख़ुशी होगी कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। बस्तर ओलंपिक के शुभंकर ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’ हैं। यह बस्तर की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है।”

Latest news
Related news