लखनऊ: महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा. जहां भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचेंगे. महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है. लोगों को प्रयागराज आने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पहली बार रात में विमान संचालन की अनुमति दी है। इसका मतलब यह है कि अब प्रयागराज एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमान आ-जा सकते हैं।
प्रयागराज में हवाई यातायात बढ़ेगा
बता दें कि 10 जनवरी से प्रयागराज में हवाई यातायात बढ़ने जा रहा है। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, रायपुर, बिलासपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। ऐसे में महाकुंभ को देखते हुए 23 से ज्यादा शहरों के लिए फ्लाइट संचालित करने की तैयारी की जा रही है. महाकुंभ तक दिन-रात विमानों की लैंडिंग की इजाजत दी गई है. इससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
इन जगहों से रोज भरेगी उड़ान
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, भोपाल, पटना, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर से हर दिन उड़ान की सुविधा देने की तैयारी है.
बुकिंग शुरू
4 एयरलाइंस ने प्रयागराज जाने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. एलायंस एयर की उड़ानें कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और देहरादून, बिलासपुर के लिए उपलब्ध होंगी। वहीं, अकासा एयर फिलहाल मुंबई के लिए सेवाएं दे रही है। महाकुंभ के दौरान इसकी उड़ानें भी बढ़ाई जानी हैं।
स्पाइस जेट की बुकिंग शुरू
स्पाइस जेट ने अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इंडिगो दिल्ली, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद शहरों के लिए उड़ानें पेश कर रहा है।