लखनऊ। मटियारी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर बैठे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बैंक में 42 लॉकरों में चोरी की, जिसके 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। जिसके बाद रुट मैप तैयार किया। जिसकी की मदद से पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुराग ढूढ़ा है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
पुलिस इस मामले में तीन और आरोपियों की तलाश कर रही है। मटियारी इलाके में एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की शाखा है। बैंक के बगल में ही एक फर्नीचर की दुकान है। उसके पीछे खाली जगह है। 21 दिसंबर को वहां आम के पेड़ के पास चोर बैंक की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। स्ट्रॉन्ग रूम को इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटकर उसके अंदर घुसे। चोरों ने 42 लॉकरों को काटकर उसके अंदर रखा सारा सामान चुरा लिया।
पुलिस को मिला सुराग
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। बैंक से 50 मीटर दूरी पर एक रास्ता है। यह रास्ता इंदिरानगर के तकरोही इलाके की ओर जाता है। इसी सड़क पर बैंक से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली। जिसमें साफ देखा जा सकता है दो बाइक पर चार चोर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक चार पहिया वाहन पर भी कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है। यहीं से पुलिस को शक हुआ कि चोरों ने तकरोही की ओर वाली सड़क का इस्तेमाल ठिकाने तक पहुंचने में किया।
लोगों ने की पुलिस की मदद
इस सड़क पर लगे 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पुलिस ने तलाशी ली और रुट मैप तैयार किया। इस रूट चार्ट को फॉलो करने के साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में मिली चोरों की फुटेज को मुखबिरों के बीच वायरल कर दिया। इस बीच इस घटना से जुड़ा अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा। बैंक से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर इंदिरानगर इलाके में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखे चोरों का ठिकाना उनके घर के पास ही है। पुलिस की इस मामले में जांच तेज है।