Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Reduction: रोडवेज एसी बसों के किराए में आई कमी, आज से लागू होगा नया नियम

Reduction: रोडवेज एसी बसों के किराए में आई कमी, आज से लागू होगा नया नियम

लखनऊ। यूपी में रोडवेज की एसी बसों के किराए में कमी की गई है। राज्य सरकार ने इस नियम को 25 दिसंबर को लागू करने को कहा है, क्योंकि उस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है। रोडवेज के एडिशनल एमडी राम सिंह वर्मा ने बताया कि महाकुंभ पर्व को देखते हुए इस […]

Advertisement
Reduction
  • December 25, 2024 1:55 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। यूपी में रोडवेज की एसी बसों के किराए में कमी की गई है। राज्य सरकार ने इस नियम को 25 दिसंबर को लागू करने को कहा है, क्योंकि उस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है। रोडवेज के एडिशनल एमडी राम सिंह वर्मा ने बताया कि महाकुंभ पर्व को देखते हुए इस नियम को लागू करने का फैसला लिया है।

किराए में 10-20 की कमी

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि जनरथ बस का किराया 1.63 रुपए प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी तक होगा। इसके अतिरिक्त 2.2 जनरथ बस का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी की जगह 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी लगेगा। रोडवेज के प्रवक्ता अजीत सिंह के मुताबिक जनरथ और एसी बसों के किराए में 10 से 20 फीसदी की कमी की गई है। ठंड के समय तक यह नियम लागू रहेगा। प्रदेश में कुल एसी बसों की संख्या लगभग 700 है। इसमें प्रतिदिन लगभग 10 हजार लोग यात्रा करते हैं।

2X2 शताब्दी और जनरथ बसों का किराया

प्रयागराज के लिए किराया 460 रुपए देने होते है पर अब 387 रुपए देने होंगे। वाराणसी जाने के लिए किराया 712 रुपए लगता था पर यात्रियों को 590 रुपए देने होंगे। गोरखपुर जाने के लिए पहले यात्रियों को 718 रुपए देने होते थे पर अब केवल 595 रुपए देने की आवश्यकता है। आगरा के लिए यात्रा राशि 7777 रुपए लगता था लेकिन अब 645 रुपए देने होंगे। वहीं बात करें मथुरा की तो पहले लोगों को 889 रुपए देने होते थे लेकिन अब उन्हें 737 देने होंगे।

3X2 शताब्दी और जनरथ बसों का किराया

लखनऊ से प्रयागराज का किराया पहले 395 लगता था वहीं अब लोगों को लिए इसके लिए मात्र 351 रुपए देने होंगे। प्रयागराज के लिए पहले किराया 677 लगता था वहीं अब 603 रुपए लगेगा। गोरखपुर जाने के लिए लोगों को 614 देने होते थे अब उन्हें 547 रुपए देने होंगे। बलिया का किराया अब 941 नहीं 838 रुपए लगेगा। डुमरियागंज का किराया पहले 596 लगता था लेकिन अब 353 लगता है।


Advertisement