Wednesday, December 25, 2024

अंबडेकर मुद्दे पर सीएम योगी आए सामने, बोले कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया

लखनऊ: इन दिनों देशभर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर दिये बयान के बाद राजनीति शुरू है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने इसको लेकर कई जिलों में प्रदर्शन किया और गृह मंत्री से माफी की मांग की. बसपा के प्रदर्शन और विपक्ष की बयानबाजी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में बचाव में उतरे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

अंबेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान

सीएम योगी ने कहा कि आजादी के दौरान और आजाद भारत में अंबेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने सामाजिक बाधाओं का सामना करते हुए पढ़ाई की और इसके माध्यम से भारत को जागरूक करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी। संविधान निर्माता के रूप में सभी उनका सम्मान करते हैं।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अनैतिक और असंवैधानिक आचरण किया और समय-समय पर बाबा साहेब का अपमान किया। देश की आजादी और संविधान निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर का बड़ा योगदान है। बाबा साहब ने अर्थव्यवस्था और कानून के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की और भारत को ज्ञान से आलोकित किया।

बीजेपी की सरकार में सम्मान मिला

सीएम योगी ने कहा कि चाहे अटल जी की सरकार रही हो या पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार, बाबा साहेब का हमेशा सम्मान किया गया और उनके विचारों का प्रतिनिधित्व किया गया. बाबा साहब के पंच तीर्थ का विकास कार्य भाजपा सरकारों ने किया है।

अंबेडकर को कोड़े मारने की तस्वीर

सीएम योगी ने दावा किया कि किताब में पंडित नेहरू द्वारा अंबेडकर को कोड़े मारने की तस्वीर छपी थी और जब इसका विरोध हुआ तो कपिल सिब्बल को माफी मांगनी पड़ी. बता दें कि इस कार्टून का मुद्दा साल 2012 में उठा था और उस वक्त सिब्बल केंद्र सरकार में मंत्री थे.

यूपीए सरकार को लेकर बोले

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान नेहरू जी बाबा साहेब की तस्वीर पर कोड़े मारते नजर आये थे. कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव में हरा दिया. पंडित नेहरू अंबेडकर के खिलाफ प्रचार करने गए. कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहब संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का स्मारक नहीं बनने दिया.

सपा पर बोला हमला

सीएम योगी ने सपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने अपनी सरकार में कहा था कि सामाजिक न्याय से जुड़े पुरोधाओं का स्मारक तोड़ दिया जाएगा और भाषा विश्वविद्यालय का नाम कांशीराम से हटा दिया. सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से नाम हटाया गया। अमित शाह के बयान को आधा-अधूरा बयान दिखाकर समाज को गुमराह किया जा रहा है।

Latest news
Related news