Saturday, November 23, 2024

ईद पर CM योगी ने दी बधाई, जानिए संदेश में क्या कहा ?

लखनऊ। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी है। CM योगी ने कहा है कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह सामाजिक एकता को मजबूत कर भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। साथ ही ईद का त्योहार अमन, चैन और सौहार्द का संदेश भी देता है।

धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं

आपको बता दें कि यूपी में ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के दौरान सड़कों पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी। राज्य के सभी जिला अधिकारियों को यह निर्देश दे दिया गया है कि धार्मिक कार्यक्रम घर के अंदर ही हो और कोई भी व्यक्ति इस दौरान सड़कों को अवरुद्ध न करें। इसके अलावा अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फैलने वाली फर्जी खबरों या सूचनाओं के खिलाफ सतर्क रहने को कहा गया है।

सतर्क रहेगा पुलिस बल

प्रधान सचिव गृह संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस संबंध में एडीजी, आईजी, डिप्टी आईजी, जिला पुलिस प्रमुख, डीएम एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हें यह सुनिश्चित करने का आदेश मिला है कि धार्मिक कार्यक्रम उनके निर्धारित स्थान पर मनाया जाए। इस दौरान सड़क और यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। प्रदेश के वर्तमान माहौल को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त सावधान रहना पड़ेगा।

Latest news
Related news