लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे पिछले महीने 21 नवंबर को जारी किए गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पहले भी एक जानकारी दी थी। ऐसे में आज फिर एक बार बोर्ड की ओर से एक और जानकारी दी गई है.
एक्स पर दी जानकारी
UPPRPB ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु जिन अभ्यर्थियों को किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में परिवर्तन कराने की आवश्यकता है। वे अभ्यर्थी दिनांक- 13/12/2024 को जारी की गयी विज्ञप्ति संख्या – पीआरपीबी- बी(आरक्षी संवर्ग)- 47/2024 के सामान्य अनुदेश के बिन्दु 2 पर दी गई प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यवाही कर सकते है.’
क्या है नियम?
दरअसल, यूपी में 26 दिसंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. किसी भी तरह की समस्या होने पर विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. लेकिन यदि कोई अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हो पाता है तो वह जिले के नोडल अधिकारी को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्यावेदन दे सकता है. उनके आवेदन पर विचार करने के बाद, नोडल अधिकारी उन्हें किसी अन्य निर्धारित तिथि पर शामिल होने के लिए कहेंगे।
यह भी जानें
हालांकि, पहले से तय तारीखों के अलावा अधिकारियों की ओर से बाद की कोई तारीख नहीं दी जाएगी. यदि अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों पर उपस्थित नहीं होता है तो उसे अनुत्तीर्ण माना जायेगा। इसके बाद चाहे जो भी कारण हो, अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि, तारीख में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को आखिरी तारीखों के अंदर ही आवेदन करना होगा.