Monday, December 23, 2024

स्वच्छ और स्वस्थ महाकुंभ बनाने को लेकर डीजीपी प्रशांत ने बताया खास प्लान, जानिए किस तरह के होंगे इंतजाम?

लखनऊ: यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए एक चैलेंज की तरह है. इसे सफल बनाने के लिए यूपी पुलिस और अन्य विभाग जुटे हुए हैं. इस वर्ष अनुमान है कि 40 से 50 करोड़ लोग प्रयाग आयेंगे। इसे देखते हुए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.

200 करोड़ रुपये के उपकरणों की व्यवस्था

डीजीपी ने कहा कि छह महत्वपूर्ण तिथियों पर तीन शाही स्नान हैं, लोगों को संगम में स्नान का अतिरिक्त लाभ मिले, इस दिशा में पुलिस काम कर रही है. लोगों को आपदा, आग और डूबने से बचाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये के उपकरणों की व्यवस्था की गई है। पंजाब पुलिस से सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई. पंजाब के वांछित लोगों को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। हमारे एलओ वर्टिकल ने वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त की और हमारे मुख्यालय से हर चीज की निगरानी की।

स्वस्थ महाकुंभ पर अधिक जोड़

बता दें कि इसके अलावा महाकुंभ के लिए अन्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस बार महाकुंभ में स्वच्छ महाकुंभ और स्वस्थ महाकुंभ पर विशेष फोकस है. जिसके लिए सरकार कई तरह के उपाय भी कर रही है.

साफ-सफाई के विशेष इंतजाम

महाकुंभ में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. ऐसे में जैसे ही आप महाकुंभ में कॉल करेंगे तो आपको ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट मिल जाएगी. कॉल करते ही 30 मिनट के अंदर ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट आ जाएगा। अखाड़ों और टेंट सिटी को कीट मुक्त बनाने के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण की भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है। अखाड़ों और टेंटों को कीट मुक्त बनाने के लिए ब्लोअर मिस्ट की सुविधा होगी। जिसके तहत 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीनें तैनात की जा रही हैं.

मच्छरों और मक्खियों से बचाव के लिए इंतजाम

इसके अलावा महाकुंभ मेले में मच्छरों और मक्खियों से बचाव के लिए मशीनें लगाई गई हैं. 62 अत्याधुनिक पल्स फॉगिंग मशीनें लाई गई हैं। यानी महाकुंभ में मच्छरों और मक्खियों से पूरी तरह राहत मिलेगी. महाकुंभ के नोडल संयुक्त निदेशक (वेक्टर कंट्रोल) डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशकों के छिड़काव की तैयारी की जा रही है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए 62 पल्स फॉगिंग मशीनें भी मंगायी गयी हैं.

Latest news
Related news