Monday, December 23, 2024

Encounter: सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी लवी पाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

लखनऊ। एक्टर मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश की बिजनौर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे गिरा दिया। जिसके बाद पुलिस दोषी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक तमंचा मिला है।

दोस्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक दोस्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु फरार चल रहा था। घायल आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक्टर मुश्ताक खान अपहरण कांड का मुख्य आरोपी लवी पाल अपने मौसेरे भाई शुभम के साथ मंडावर रोड पर किसी से मुलाकात करने जा रहा है।

सर्विलांस टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची

रात 1:30 बजे शहर कोतवाली पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम ने आरोपी को पकड़ने पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही लवी पाल ने गोलीबारी शुरू कर दी। एक गोली शहर कोतवाल उदय प्रताप की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। आरोपी के कब्जे से तमंचा और 35050, रुपए बरामद हुए हैं।

Latest news
Related news