Monday, December 23, 2024

Road Accident: अलीगढ़ में स्कूली बस पलटी, 35 से अधिक बच्चे थे सवार

लखनऊ: अलीगढ़ में सोमवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई, इस दौरान बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गये. बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ बच्चों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है. ग्रामीणों और पुलिस द्वारा बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है.

कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस पारौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को स्कूल ला रही थी। जैसे ही बस बघियार पहुंची तो उसका ब्रेक फेल हो गया, इस दौरान बस गड्ढे में गिर गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।

दो-चार बच्चों की हालत गंभीर

इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि जब बस ने बुग्गी को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो बस का संतुलन बिगड़ गया और गड्ढे में जाकर पलट गयी. दो-चार बच्चों की हालत गंभीर है. हादसे से बच्चे डर गए। ग्रामीणों ने घायल बच्चों के परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को निजी अस्पताल ले गए।

Latest news
Related news