लखनऊ: अगले माह से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं। तैयारियों का जायजा लेते हुए समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने उन्हें मेले से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी. यहां के बाद सीएम योगी गंगा किनारे स्थित दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां दशाश्वमेदेश्वर महादेव का पूजन कर आरती भी की।
काफिला मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा
दशाश्वमेध मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी का काफिला मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने मुख्यमंत्री को तैयारियों की जानकारी दी.
ये नेता हैं मौजूद
सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्ष वर्धन, दीपक पटेल, मेयर गणेश केसरवानी आदि मौजूद हैं.
अधिकारियों से अहम चर्चा
बता दें कि सीएम योगी ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से अहम चर्चा की. बैठक में महाकुंभ के कार्य से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद हैं. प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसमें रिवर फ्रंट, नागवासुकी मंदिर घाट, दारागंज, संगम क्षेत्र, अलोपीबाग फ्लाईओवर और पांटून ब्रिज निर्माण आदि पर हुए कार्यों की जानकारी दी गई।