लखनऊ: रामपुर में 4 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. जहां गांव गंगापुर कदीम में एक बच्चे का अपहरण कर न सिर्फ उसकी हत्या कर दी गई बल्कि उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर जला दिया गया और फिर अधजले शव को बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया गया.
मामला दर्ज
बता दें कि इस मामले में परिजनों ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर सही जड़ तक पहुंचने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
मृतक बच्चे के चाचा ने बताया
इस मामले में मृतक बच्चे बिलाल के चाचा फहीम ने कहा, बच्चे को कल सुबह 9:00 बजे उठाया गया था. इसके बाद हमने बच्चे की तलाश शुरू की. जब शाम तक हमें बच्चा नहीं मिला तो हमने पुलिस को सूचना दी. प्रशासन ने रात 12:00 बजे तक बच्चे की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. सुबह भी पूरा जंगल छान मारा गया लेकिन बच्चा नहीं मिला। फिर जब मृतक बच्चे के घर के लोग ढूंढने निकले तो उन्हें नाले में एक बैग मिला और जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें बच्चा निकला. बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई है. पहले उसकी गर्दन काटी गई, फिर उसके हाथ-पैर काटे गए. इसके बाद उसे कपड़ों समेत जला दिया गया.
शव का पोस्टमार्टम
इसके बाद प्रशासन पहुंचा और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या की गई है. जानबूझ कर उसकी गर्दन, हाथ और पैर काटे गए. इसके बाद उसे जला दिया गया. यह घटना ग्राम गंगापुर कदीम थाना कैमरी तहसील मिलक का मामला है।