Sunday, December 22, 2024

एक ही थाली के चट्टे-बट्टे…मायावती ने अंबेडकर वाले बयान को लेकर कांग्रेस-भाजपा पर जमकर बरसी

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर बयान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस और बीजेपी को ‘एक ही थाली के चट्टे-बट्टे’ बताया है.

एक्स पर ट्वीट कर लिखा

बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर लिखा, “परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति।”

सभी पार्टियां बसपा को आघात पहुंचाने में आगे

उन्होंने आगे लिखा, “बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियाँ एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियाँ बीएसपी को आघात पहुँचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं।”

आदर-सम्मान सिर्फ बसपा सरकार में मिली

बसपा चीफ ने आगे लिखा, “वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हज़म नहीं। ख़ासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।”

Latest news
Related news