Sunday, December 22, 2024

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, मकान समेत इलाज के लिए लोगों को दिए भरोसा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान आज रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से घर दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए पूरी वित्तीय सहायता प्रदान करने में अपना समर्थन दिया।

करीब 150 लोगों से मुलाकात की

उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति को कई योजनाओं का लाभ दे रही है। जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति तत्काल संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश दिया. रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने करीब 150 लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री खुद लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं.

अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने उनके प्रार्थना पत्रों को ध्यानपूर्वक सुनकर सहायता हेतु संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समय पर , निष्पक्ष एवं संतोषजनक होना चाहिए। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान न होने की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास सुविधा प्रदान की जाएगी।

भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई

अपराध और जमीन कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

आयुष्मान कार्ड बनवाएं

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। यह भी निर्देश दिए गए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें इलाज में कोई दिक्कत न हो। साथ ही किन्हीं कारणों से वंचित पात्र लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं।

Latest news
Related news