लखनऊ: यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज 22 दिसंबर को हो रही है, अभ्यर्थियों के लिए दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। बाहरी जिलों से दूसरे जिलों में परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी गूगल मैप की लोकेशन के सहारे अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंच रहे हैं, लेकिन गूगल मैप की लोकेशन भी अभ्यर्थियों को धोखा दे रही है। फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचे कई अभ्यर्थी गूगल मैप लोकेशन से धोखा खा गए।
फिरोजाबाद जिले में 13 परीक्षा केंद्र
फिरोजाबाद जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में नौ परीक्षा केंद्र फिरोजाबाद शहर में हैं, जबकि तीन परीक्षा केंद्र शिकोहाबाद और एक परीक्षा केंद्र सिरसागंज में बनाया गया है। फिरोजाबाद शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में इस्लामिया इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गूगल मैप अभ्यर्थियों को इस्लामिया इंटर कॉलेज तक तो ले जा रहा है लेकिन जलेसर रोड की ओर जाने वाले गेट तक लोकेशन छोड़ रहा है लेकिन इस गेट को प्रशासन ने बंद कर दिया है।
गूगल मैप धोखाधड़ी के शिकार
अभ्यर्थियों को गांधी पार्क से जाने दिया जा रहा है। गूगल मैप के सहारे पहुंचे अभ्यर्थी गूगल मैप धोखाधड़ी के शिकार हो गये. 8:40 बजे जब वह इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचे तो जिस गेट पर पहुंचे वह बंद था। मेन गेट से गांधी पार्क गेट तक पहुंचने में 5 मिनट का समय लगा लेकिन तब तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय खत्म हो चुका था। गेट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय सीमा का हवाला देकर अभ्यर्थियों को वापस कर दिया। परीक्षा छूटने के बाद वह काफी निराश दिखे.