लखनऊ: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा कल रविवार 22 दिसंबर को होनी है। परीक्षा में निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए केंद्रों पर कड़े इंतजाम किये जाएंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। इस दौरान नजर रहेगी कि कोई भी अभ्यर्थी अपना चेहरा ढंककर परीक्षा रूम में प्रवेश न करे। उम्मीदवारों की आंखों की स्कैनिंग के बाद, प्रत्येक उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर एक होलोग्राम चिपका दिया जाएगा, जो पुष्टि करेगा कि उम्मीदवार के बायोमेट्रिक्स की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
50 प्रतिशत एक्सटर्नल परीक्षक होंगे तैनात
पीसीएस परीक्षा में पहली बार जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 50 प्रतिशत परीक्षक बाहरी केन्द्रों से तैनात किये गये हैं। शेष 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र पर नियुक्त शिक्षक होंगे। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अभ्यर्थी कॉपी, किताब, बैग, मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा।
निरीक्षक के लिए जरुरी बातें
एग्जाम हॉल निरीक्षक अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। उत्तर पुस्तिका तीन प्रतियों में होगी, जिसमें पहली कॉपी गुलाबी रंग की मूल प्रति, दूसरी कॉपी हरे रंग की संरक्षित प्रति और परीक्षार्थी की तीसरी कॉपी नीले रंग की होगी। जैसे ही परीक्षा समाप्त होने की घंटी बजेगी, कक्ष निरीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की तीनों प्रतियां एकत्र करेगा, उनकी गिनती करेगा, ओएमआर शीट की तीनों कॉपियों को निर्धारित स्थान से अलग करेगा और तब तक अभ्यर्थी अपनी सीट पर ही बैठे रहेंगे.
इस तरह लिया जाएगा पेपर
परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले केंद्र व्यवस्थापक द्वारा प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पुस्तिकाओं का एक पैकेट बिना खोले निरीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा। कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उम्मीदवारों को पैकेट दिखाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह सील है। इसके बाद कक्ष निरीक्षक उद्घाटन प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे तथा उस कक्ष के दो अभ्यर्थियों से भी हस्ताक्षर करायेंगे। पैकेट खोलने के बाद प्रश्न पुस्तिकाएं और उत्तर पुस्तिकाएं गिनकर सात मिनट पहले अभ्यर्थियों को वितरित कर दी जाएंगी।