Thursday, January 23, 2025

Bal Sant: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कोर्ट पहुंचे बाल संत, 7 यूट्यूबर्स पर FIR दर्ज कराने की मांग

लखनऊ। बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मथुरा की जिला अदालत में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जनवरी को होनी है।

न्याय के लिए हाईकोर्ट भी जाएंगे

अभिनव अरोड़ा के वकील पंकज आर्य ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कुछ लोगों का एक ग्रुप है, जिन्होंने अभिनव अरोड़ा और सनातन धर्म ट्रोल करने का एक अभियान शुरू कर दिया है। उसी के खिलाफ हमने कोर्ट में याचिका दायर की है। इन्हें हम तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। फिर चाहें इसके लिए हमें हाईकोर्ट ही क्यों ना जाना पड़े या सुप्रीम कोर्ट। पंकज आर्य ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 25 हमें धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी देता है कि हम अपने धर्म का पालन कर सकें।

यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हो

इन यूट्यूबर्स की समस्या ये हैं कि इनके अपने जो संस्कार हैं, इनके अपने घर के बच्चे राधे-राधे नहीं बोल पाते। एक बच्चा जो राधे-राधे बोल रहा है उससे उन्हें दिक्कत होती है। हमने कोर्ट में इन यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि इन्हें सख्त सजा दी जाए, ताकि ये जो बॉडी शेमिंग कर रहे हैं, हमें और सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश हैं उसके खिलाफ हमें न्याय मिले।

Latest news
Related news