लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने पहले अपने 3 बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर लिया। शनिवार सुबह कमरे में चारों के शव लटकते मिले हैं। जिन तीन बच्चों की हत्या की गई है वह सभी जुड़वा थे। इन जुड़वा बच्चों […]
लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने पहले अपने 3 बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर लिया। शनिवार सुबह कमरे में चारों के शव लटकते मिले हैं। जिन तीन बच्चों की हत्या की गई है वह सभी जुड़वा थे। इन जुड़वा बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने बताया कि महिला पति की प्रताड़ना से परेशान थी।
महिला का पति आए दिन उससे मारपीट करता था। पति मौके से फरार है। यह घटना प्रतापगढ़ के भदोही गांव की बताई जा रही है। जहां संदीप उर्फ राजतेजा की पत्नी दुर्गेश्वरी और 3 बच्चों के साथ रहता था। सुबह काफी देर तक दुर्गेश्वरी कमरे से बाहर नहीं आई तो सास ने आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद सास ने पड़ोसियों को बुला लिया। जब पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर 4 लोग फंदे से लटके हुए थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
कमरे में देखा कि दोनों बेटियों के शव एक दुपट्टे से लटके थे, वहीं मां और बेटा का शव का दूसरे दुपट्टे से लटका था। पुलिस ने बताया कि दुर्गेश्वरी, दो बेटियों लक्ष्मी और ऊजाला और बेटे रौनक का शव बरामद हुआ। कमरा अंदर से बंद था। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि छत से फंदा बनाकर महिला ने बेटियों को लटकाया। बेटियों को लटकाने के बाद बेटे की हत्या करने के बाद खुद की आत्महत्या की। महिला की 3 साल पहले शादी हुई थी। पड़ोसियों ने बताया कि पति संदीप शराब की बुरी लत थी। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी को मारा करता था।
शुक्रवार रात को भी विवाद के बाद पत्नी ने बच्चों के साथ खुद को कमरे में कैद कर लिया था। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि गृह कलेश में खुदकुशी करने की बात सामने आई है। फरार पति की तलाश की जा रही है। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में आगे की जांच की जा रही है।