Thursday, January 23, 2025

FIR: संभल सांसद पर एफआईआर दर्ज, बिजली चोरी पर हुई कार्रवाई

लखनऊ। संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। बिजली विभाग की टीम सुबह 7 बजे सुरक्षाबल के साथ दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद के घर पहुंची। वहां लगभग 1 घंटे तक जांच की। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सांसद के तीन मंजिला मकान में केवल 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए।

मौके पर विद्युत अधिकारी मौजूद

सांसद के मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे पंखे,एसी, फ्रिज, और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गिनती की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में की गई है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था, इसलिए इस संबंध में हमने कार्रवाई की हैं। सीओ असमोली आलोक सिद्धू, एएसपी श्रीश्चंद्र और विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहे।

4 किलोवाट के 2 मीटर

गौर करने वाली बात यह है कि सांसद बर्क के घर 17 दिसंबर को बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाया था। तब भी बिजली अधिकारी के साथ पुलिस टीम पहुंची थी। संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में की जा रही है। सांसद बर्क के एडवोकेट कासिम जमाल ने बताया कि 4 किलोवाट के दो कनेक्शन हैं, यहां 5 किलो वाट का जनरेटर है।

घर में 4 लोग रहते हैं

10 किलो वाट का सोलर पैनल है। 2 एसी लगे हुए हैं। यहां 6/7 पंखे लगे हैं और एक फ्रिज और कई लाइटे लगी है। तभी मिनिमम बिल आता है। इस घर में 4 सदस्य रहते हैं। जिसमें एमपी साहब, उनकी बीबी, एसपी साहब के पिता और माता निवास करते है।

Latest news
Related news