Wednesday, December 18, 2024

Breaking News: लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डायरेक्टर ने बाथरुम में लगवाया कैमरा,खुली पोल

लखनऊ। नोएडा के सेक्टर-70 स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा मिला है। एक महिला टीचर ने वॉशरूम में एक बल्ब होल्डर में लगे इस कैमरे को पकड़ को पकड़ा। वॉशरुम में कैमरा मिलने के बाद स्कूल में काफी बवाल हुआ।

टीचर का पकड़ा कैमरा

पर्थला में रहने वाली एक महिला सेक्टर- 70 स्थित एक प्ले स्कूल में टीचर हैं। कुछ दिन पहले वह वॉशरूम गई थीं तब उन्हें बल्ब के होल्डर में लाइट आती दिखी। जिसके बाद उन्हें शक हुआ। उन्होंने जानकारी ली तब पता चला कि इसमें स्पाई कैमरा लगा हुआ है। इसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला। जब महिला टीचर ने इस बारे में गार्ड विनोद से बात की तो उसने डायरेक्टर नवनिश सहाय के कहने पर कैमरा लगवाने की बात कही।

मोबाइल,लैपटॉप की जांच

महिला टीचर की इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने नवंबर महीने में ऑनलाइन हिडन कैमरा मंगवाया था। यह कैमरा आईपी बेस्ड है। जानकारी के अनुसार आरोपी डायरेक्टर 20 दिन से मोबाइल पर बाथरुम की लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा था। पुलिस डायरेक्टर के मोबाइल लैपटॉप की जांच कर रही है।

स्पाइ कैमरा बरामद किया

यह पूरी घटना 10 दिसंबर की बताई जा रही है। इसके बाद महिला टीचर ने नवनिश सहाय की पत्नी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और स्पाइ कैमरा को बरामद कर लिया।

Latest news
Related news