लखनऊ। यूपी का संभल जिला इस समय चर्चा में बना हुआ है। हिंसा के बाद से जहां पुलिस-प्रशासन दंगाइयों पर कार्रवाई करने में लगी है, तो वहीं माननीय भी कार्रवाई के लपेटे में आ रहे हैं। मंगलवार को बिजली विभाग सुरक्षा बल के साथ सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर पहुंची थी। वहां पर कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया।
ASI नहीं आएगी संभल
वहीं मंगलवार देर शाम यह जानकारी सामने आई कि आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम संभल आएगी। ASI की टीम जामा मस्जिद के अंदर सर्वे करने आ रही थी या किसी और काम से, ये स्पष्ट नहीं था। इसी बीच खबर सामने आई कि ASI टीम अब संभल नहीं आएगी। ASI टीम के एक सदस्य के परिवार में किसी व्यक्ति के निधन की होने के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया।