Thursday, January 23, 2025

Film: पुष्पा-2 ने कई सुपरहिट फिल्मों को दी मात, कई एक्टर्स के बिगड़े हालात

लखनऊ। देश ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बवाल मचा दिया है। रिलीज के 11 दिन बाद भी फिल्म की रफ्तार रोकने का नाम नहीं ले रही है। ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद प्रभास और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ को भी पछाड़ दिया है। चलिए जानते है अब तक किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

11वें दिन सबसे ज्यादा कमाई

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर‘पुष्पा 2: द रूल’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की डिटेल शेयर की है। उन्होंने बताया कि सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 11वें दिन भी बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ‘पुष्पा: द रूल’ हिंदी सिनेमा के इतिहास की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दुनियाभर में सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं।

जवान ने कमाए इतने करोड़

आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘पुष्पा 2’ तीसरी हिंदी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ से कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

जवान को छोड़ा पीछे

साउथ से निकली इस तूफानी फिल्म ने 10वें दिन ही ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया था। 11 दिन बाद ही फिल्म काफी आगे निकल गई है। वहीं पुष्पा-2 फिल्म का नाम हर किसी की जुबान पर है।

Latest news
Related news