Friday, December 27, 2024

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल जांच 26 दिसंबर से शुरू, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण की तारीख की घोषणा कर दी है। इससे पहले कुल 60244 पदों के लिए आयोजित लिखित भर्ती परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया था।

26 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसंबर से शुरू होगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान सभी मूल दस्तावेज़ लाने होंगे। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट की तारीख, स्थान और समय की जानकारी एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी.

16 दिसंबर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

डीएवी और पीएसटी एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी होंगे. योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

26 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट शुरू

UPPRPB की तरफ से सूचना जारी कर कहा गया है कि “सिविल पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती – 2023 और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में सफल कांस्टेबलों के अभिलेखों की जांच” चयनित उम्मीदवारों की परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू की जाएगी. इस एग्जाम में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जायेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होने पर बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 जारी किया है.

इस तरह किया जाएगा फिजिकल टेस्ट

डीवी राउंड में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में ऊंचाई, सीना, वजन आदि मापा जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और छाती बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए।

वहीं एससी वर्ग के पुरुषों के लिए ऊंचाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने के बाद 82 सेमी है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए यह माप 147 सेमी निर्धारित की गई है।

Latest news
Related news