Thursday, January 23, 2025

Road Accident: अमेठी में मजदूरों से भरी पिकअप हादसे का शिकार, चार घायल, एक की मौत

लखनऊ: एक बार फिर अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को कराया भर्ती

इस घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है. मजदूर पिकअप पर बैठकर पटना से जयपुर जा रहे थे।

शुकुल थाना क्षेत्र की है घटना

दरअसल, यह पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा मजरे हुसैनपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का है, जहां आज सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की सुरक्षा टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी ने दिया बयान

हादसे को लेकर थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. घायल चालक के अनुसार सभी सड़कें पक्की हैं. वह पेंटर का काम करता था और मजदूरी करता था।

Latest news
Related news