लखनऊ। यूपी के संभल जिले में बिजली चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है। कई इलाके ऐसे हैं जहां बिजली चोरी रोकने के लिए जब पुलिस जाती है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। संभल के कुछ इलाके बिजली चोरी करने को लेकर बिजली विभाग के निशाने पर हैं। बिजली विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी बिजली चोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बिजली चोरी पर एक्शन
चोरी से बिजली जलाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रही है। संभल जिले में कई ऐसे मस्जिद हैं, जहां चोरी से बिजली जलाई जाती है। बिजली विभाग को कई घरों में भी चोरी से बिजली जलाने की शिकायतें मिली। विभाग ने इन घरों में तलाशी अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे घर जो अवैध हैं और चोरी से बिजली जलाने का काम कर रहे हैं। प्रशासन उन पर बुलडोजर एक्शन कर रहा है।
बिजली चोरी रोकने के उपाय
बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर नवीन गौतम ने बताया कि दीपा सराय और अन्य कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां अधिकांश घरों में बिजली चोरी से चल रही है। हमने इन घरों का निरीक्षण करने की कोशिश भी की, लेकिन हमें करने नहीं दिया। कई बार हमारी टीमें जांच करने पहुंची तो उनके साथ मारपीट भी की गई। अब सरकार हमारा पूरा सहयोग कर रही है। अब हम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं। हम बिजली चोरी रोकने के उपाय भी कर रहे हैं।
थाने में चोरी के 1200 मामले दर्ज
संभल के एसपी के. के बिश्नोई का कहना है कि ‘करीब दो महीने पहले बिजली विभाग ने जिला मजिस्ट्रेट से दीपा सराय, तुर्तीपुर इल्हा, तिमारदास सराय, हिंदूपुरा खेड़ा जैसे कुछ इलाकों के बारे में अनुरोध किया था, जहां बिजली विभाग के अधिकारियों का विरोध किया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हुई। उनके साथ पुलिस की दो प्लाटून तैनात की गई हैं। बिजली चोरी करने वालों पर बिजली विभाग ने 5 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। थानों में बिजली चोरी के 1200 से अधिक केस दर्ज हैं। ‘