Friday, December 27, 2024

अतुल सुसाइड मामले में पत्नी निकिता और उसका परिवार पहुंचा हाईकोर्ट, दाखिल की अर्जी

लखनऊ: अतुल सुभाष मोदी सुसाइड मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. अब इस घटना में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के अन्य सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पत्नी समेत सभी आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.

इनके नाम का अग्रिम जमानत याचिका दायर

पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ-साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है। अग्रिम जमानत की अर्जी शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई है. इस अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

तत्काल सुनवाई को लेकर किया जा रहा अपील

हालांकि निकिता सिंघानिया का परिवार सोमवार को इस मामले को हाई कोर्ट में मेंशन कर तत्काल आधार पर सुनवाई की मांग करने की तैयारी कर रहा है. कोर्ट में मामले का उल्लेख कर अग्रिम जमानत अर्जी पर उसी दिन या यथाशीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध किया जायेगा.आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष मोदी का परिवार सिंघानिया परिवार की इस अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध कर सकता है.

परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं

लेकिन अभी तक अतुल सुभाष के परिवार की ओर से हाई कोर्ट में दायर कैविएट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. सिंघानिया परिवार हाईकोर्ट में अपने बचाव के दौरान कई बड़े वकीलों का पैनल खड़ा करेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को कर्नाटक पुलिस ने मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के भाई अनुराग सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया को जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था.

तीन दिन के भीतर पूछताछ के लिए हो पेश

बता दें कि दोनों को नोटिस जारी करने के तीन दिन के भीतर पूछताछ के लिए पेश होना है। इससे पहले अतुल के भाई की शिकायत के आधार पर कर्नाटक पुलिस ने निकिता की मां, भाई और चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, परिवार पिछले गुरुवार रात से ही फरार है.

Latest news
Related news