लखनऊ। यूपी के प्रयागराज जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं। जिस वजह से 13 दिसंबर को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पीएम मोदी के दौरे और शहर में रूट डायवर्जन के ध्यान में रखते हुए सभी माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे। पीएम मोदी 4 घंटे तक प्रयागराज में मौजूद रहेंगे।
खास पूजा करने के लिए बुलाया
प्रयागराज के बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। पीएम नरेंद्र मोदी महाकुम्भ की शुरुआत के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। पीएम मोदी प्रयागराज में सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 बजे तक मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के आगमन पर अखाड़ों के संतों को खास रूप से पूजा करने के लिए बुलाया गया है।
सूची एसपीजी को दी
इस पूजा के लिए सभी परंपरा के संतों को बुलाया गया है। पूजा के ठीक बाद प्रधानमंत्री बगल में बने पंडाल में अखाड़ों के संतों के साथ मुलाकात करेंगे। यहां पर जर्मन हैंगर लगाया गया है। केवल चुनिंदा संत ही पंडाल के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में सभी लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग कुर्सियां और सोफे का इंतजाम किया गया है। मेला प्रशासन अखाड़ों के संतों, दंडी बाड़ा के प्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहितों, खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रमुख संतों की सूची तैयार कर ली है। इस सूची को एसपीजी को दिया जा चुका है।